Monday, 1 October 2018
संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद पर पाकिस्तान की ऐसी बेइज्जती !पाक को सुषमा स...
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन में पाकिस्तान को आतंकवाद पर सुषमा स्वराज जी ने जमकर लताड़ा और बेनकाब किया
संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद के मुद्दे पर पड़ोसी देश पाकिस्तान को जमकर खरी-खरी सुनाई। विश्व के सभी देशों के सामने सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की सच्चाई उजागर कर दी। उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने में माहिर है। सुषमा जी ने यह भी कहा कि 9/11 का मास्टर माइंड मारा गया, लेकिन 26/11 का मास्टर माइंड खुला घूम रहा है. बता दें कि सुषमा स्वराज ने अपना पूरा भाषण हिंदी में दिया।
सुषमा स्वराज ने कहा, ' भारत के लिए सबसे दुख की बात यह है कि पड़ोसी देश से आतंकवाद की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.''ये अलग बात है कि ''पाकिस्तान का आतंकी चेहरा पूरी दुनिया ने अब पहचान लिया है, हर बार पाकिस्तान की वजह से ही दोनों देशों के बीच वार्ता में दिक्कत आई है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी ने आगे कहा कि, ''भारत ने लगातार प्रयास किए हैं कि दोनों देशों के बीच वार्ता का माहौल बने पर आतंक के वातावरण में क्या भारत-पाकिस्तान के बीच सही बातचीत हो सकती है? ये कतई संभव नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान आतंकवादियों की तस्वीर लगे डाक टिकट निकालता है, भारत आतंकियों की करतूतों को कब तक नजरंदाज कर सकता है, ऐसा ही चलता रहा तो आतंकवाद का दावानल सबको निगल जाएगा.''
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुषमा स्वराज जी ने कहा कि पाकिस्तान में स्वतंत्रता सेनानी कहे जाते हैं आतंकी। यकिनन पाकिस्तान की हरकतों पर लगाम नहीं लगाई गईं तो आतंकवाद की आग में पूरी दुनिया जल उठेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
संदीप कुमार मिश्र : केजरीवाल जी इतना गुस्सा क्यों.. ? छापा ही तो पड़ा है...ज्यादा खास थे क्या आप के राजेंद्र कुमार..अरे भाई आप तो गु...
-
संदीप कु मार मिश्र : आस्था और धर्म का संगम भारत । जहां पूजा-अर्चना,यज्ञ- हवन निरंतर होते रहते हैं । ईश्वर की भक्ती और ध्यान का एक सु...
-
संदीप कुमार मिश्र : सनातन धर्म,सभ्यता संस्कृति,तीज त्योहार हमारी भारतीय संस्कृति को और भी विशाल बना देते हैं।दोस्तों कार्तिक का पावन ...
No comments:
Post a Comment