संदीप कुमार मिश्र: इस देश के 48 साल के युवा नेता
राहुल गांधी जी ने देश के युवाओं के नेतृत्व का बीड़ा उठाया है।यकिनन राहुल जी ने
अब तय कर लिया है कि कुछ कर के मानेगे।जिसकी शुरुआत उन्होने कश्मीर से कुछ साल
पहले ही कर दी थी।परिणाम आपके सामने है।कश्मीर के युवा नेता कहे जाने वाले उमर
अब्दुल्ला का राहुल जी ने बाकायदे राजनीतिक करियर खत्म कर दिया।उसके बाद यूपी को
ये साथ पसंद है कहते हुए अखिलेश यादव को हम साथ साथ हैं कहकर लेकर आगे बढ़े।
परिणाम
क्या निकला कि एक वास्तविक युवा नेता का करियर खत्म कर दिया।फिर राहुल बाबा दौड़ते
हुए गुजरात पहुंचे,जहां राजनीति में उभर रहे तीन युवा नेता अल्पेश,जिग्नेश और
हार्दिक इन तीनो का करियर खत्म करने की दिशा में तेजी से अग्रसर हैं।
ऐसे में जिस भी युवा नेता
को राजनीति में टाइम पास के लिए आना है वो राहुल जी के साथ आएँ और मौके का लाभ
उठाएं क्योंकि 2019 आने वाला है।देश में चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है।जनेउ,धोती से
लेकर रोली, मोली,और माला प्रयाप्त मात्रा में राहुल जी लेकर चल रहे हैं साथ ही कई
ट्रक टोपी और पगड़ी भी मंगवा लिये हैं।समयानुसार बदलने के जो काम आएँगे।इसलिए कोई
दिक्कत नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment