Thursday, 31 August 2017

भगवान श्रीगणेश को चढ़ाएं पत्ते,होगी सभी मनोकामना पूरी,जाने क्या है पत्तों का महत्व

संदीप कुमार मिश्र: भगवान श्रीगणेश प्रथम पूज्य देव हैं,लम्बोदर भगवान श्रीगणेश को खुश करने के लिए विशेष रूप से दूर्वा,मोदक, फूल,फल, लड्डू चढ़ाया जाता है।लेकिन ऐसा कहा जाता है शिव पुत्र श्रीगणेश अपने पिता की तरह की प्कृति प्रेमी भी हैं।इसलिए जो साधक उन्हें पत्ते भी अर्पित करता है,उससे प्रथम पूज्य देव प्रसन्न हो जाते हैं उकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।आईए जानते हैं किस वृक्ष के पत्ते को श्रीगणेश जी पर अर्पित करने के कौन सी मनोकामना पूरी होती है-

नि:संतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए 'उमापुत्राय नमः' कहकर श्रीगणेश जी को बेलपत्र चढ़ाएं।

किसी भी संस्था में उच्च पद की प्राप्ति के लिए 'गणाधीशाय नमः' कहकर भंगरैया का पत्ता गजानन भगवान श्रीगणेश को अर्पित करें।

कार्य में किसी भी प्रकार की आ रही बाधा को दूर करने के लिए 'वक्रतुण्डाय नमः' कहकर सेम का पत्ता लंबोदर भगवान को अर्पित करें।

अच्छे और बेहतर स्वास्थ्य के लिए 'लम्बोदराय नमः' कहकर बेर का पत्ता श्रीगणेश जी को अर्पित करें।

यश और सम्मान की प्राप्ती के लिए 'चतुर्होत्रे नमः' कहकर तेजपत्ता भगवान श्रीगणेश को चढ़ाएं।

व्यवसायिक सफलता और लाभ पाने के लिए 'सिद्धिविनायकाय नमः' कहकर केतकी का पत्ता विध्नेशवर भगवान श्री गणेश को अर्पित करें।

बेहतर नौकरी पाने के लिए 'विकटाय नमः' कहकर कनेर का पत्ता श्रीगणेश जी को चढ़ाएं।

धन और आर्थिक लाभ के लिए 'विनायकाय नमः' कहकर आक का पत्ता भगवान श्रीगणोश को चढ़ाएं।

शनि कर रहे हैं परेशान तो शनी की पीड़ा को शांत करने के लिए 'सुमुखाय नमः' कहकर शमी का पत्ता गणपति बप्पा को अर्पित करें।

ह्रदय रोगी को आराम और लाभ पाने के लिए 'कपिलाय नमः' कहकर अर्जुन का पत्ता बप्पा को अर्पित करें।

इस प्रकार से नित्य लंबोदर भगवान श्रीगणेश की पूजा आराधना करने से जल्द ही अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी कर मनवांछित फल देते हैं भगवान श्रीगणेश।
                            ।।ऊं गं गणपतये नम:।।

No comments:

Post a Comment