Saturday, 8 September 2018
मंदिर में चली गोली।प्रेमी- प्रेमिका की हुई मौत। इलाहाबाद।MurderMystery
आरिफ राजू:इलाहाबाद/ संगम नगरी इलाहाबाद के झूसी थाना के न्याय नगर इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई, जब अपनी माँ के साथ दुर्गा मंदिर में दर्शन करने आई युवती को उसी के प्रेमी ने पहले गोली मार और फिर खुद को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मंदिर परिसर में गोली की आवाज सून कर कर आस पास के लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे और घटना की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की की पहचान सोरांव थाने के रहने वाली एक सुनार की बेटी के रूप में किया, जबकी लड़के की शिनाख्त के लिए पुलिस तफ्तीश कर रही है।मृतक लड़की के परिजनों का कहना है कि मृतिका अपनी मां के साथ घर से दवा लेने के बाद मंदिर में दर्शन करने गई थी, तभी मृतक लड़के ने पहले लड़की को गोली मारा और फिर खुद को भी गोली मार लिया। हालांकि परिजनों ने लड़के के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार किया है, वहीं इस सनसनी खेज वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशो को कब्जे में ले कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया औक अपनी तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस मौक़ा ए वारदत को देखकर कह रही है कि सनकी प्रेमी ने एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस संगीन वारदात के पीछे की वजह और प्रेमी के पहचान को लेकर छानबिन में जुट गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
संदीप कुमार मिश्र : रक्षाबंधन पर्व पर जहाँ बहनों को भाइयों की कलाई में रक्षा का धागा बाँधने का बेसब्री से इंतजार है , वहीं दूर-दराज बसे ...
-
संदीप कुमार मिश्र : भक्तिभाव के साथ मनाए जाने वाले नवरात्रि के छठे दिन आदिशक्ति मां श्री दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी देवी की पूजा...
-
संदीप कुमार मिश्र : ।।जय माता दी।। माँ दुर्गा जी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली हैं मां...
No comments:
Post a Comment