Wednesday, 12 September 2018

गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना समय, तारीख और शुभ मुहूर्त


संदीप कुमार मिश्र:गणेश चतुर्थी 2018: इस साल गणेश चतुर्थी पर्व 13 सितंबर से शुरू है. 10 दिन तक चलने वाला यह गणेश उत्सव 23 सितंबर तक चलेगा. गणेश भगवान को बुद्धि, ज्ञान और विघ्नविनाशक के रूप में पूजा जाता है. जानिए गणपति स्थापना समय व शुभ मुहूर्त कब हैं.

इस बार गणेश चतुर्थी 13 सितंबर को है. 10 दिन तक चलने वाला गणेश उत्सव 23 सिंतबर तक चलेगा. हिंदू मान्यता के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इन दस दिनों में गणपति बप्पा आते हैं और भक्तों के दुख परेशानियों का निवारण करते हैं. कहा जाता है कि इन दस में गणेश जी की पूजा करने वह अवश्य प्रसन्न होते हैं. इस खास उपलक्ष्य पर गणपति पूजन की विशेष विधि व मंत्र आदि होते हैं. जानिए गणपति स्थापना समय व शुभ मुहूर्त कब हैं.

गणेश चतुर्थी से जुड़े मुख्य तथ्य

1) गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है.

2) ज्योतिष जानकारों की मानें तो इस मध्यकाल में ही गणपति बप्पा का जन्म हुआ था.

3) गणेश चतुर्थी की पूजा की अवधि अनंत चतुर्दशी तक चलती है, इस दौरान गणपति धरती पर ही निवास करते हैं

4) गणेश चतुर्थी उत्सव 10 दिनों तक चलता है.

5) हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश जी धरती पर आकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त और स्थापना समय

गणेश चतुर्थी 13 सितंबर 2018, गुरुवार को है.

गणेश उत्सव 23 सितंबर 2018 तक चलेगा.

रविवार को अनंत चतुर्दशी है जिस दिन गणेश विसर्जन होगा.
मध्याह्न काल में गणेश पूजन का समय = 11:03 से 13:30 तक

गणेश चतुर्थी 2018 चंद्र दर्शन टाइम

गणेश चतुर्थी 12 सितंबर 2018, बुधवार को चांद नहीं देखने का समय,16:07 से 20:33 बजे तक.

13 सितंबर 2018, बृहस्पत‌ि को चांद नहीं देखने का समय, 09:31 से 21:12 बजे तक.
गणेश चतुर्थी तिथि आरंभ, 12 सितंबर 2018, बुधवार 16:07 बजे.

गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त, 13 सितंबर 2018, गुरुवार 14:51 बजे


No comments:

Post a Comment