आरिफ राजू/इलाहाबाद: संगम नगरी इलाहाबाद में जनवरी 2019 में लगने वाले कुम्भ को लेकर किन्नर अखाड़े ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उज्जैन कुम्भ के बाद प्रयागराज में लगने वाले कुम्भ में भी किन्नर अखाड़ा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। कुम्भ की तैयारियों को लेकर इलाहाबाद पहुंचे किन्नर अखाड़े आचार्य महामंडलेश्वर ने स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के आश्रम में एक बैठक कर दस किन्नरों को महामंडलेश्वर घोषित किया। इस मौके पर उन्होंने स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती की मौजूदगी कुम्भ मेले को लेकर किन्नर अखाड़े का एक लोगो भी जारी किया है। किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि कुम्भ मेले में प्रयाग के तट पर किन्नर विलेज बसेगा। जिसमें देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की प्रदर्शनियां लगेंगी। इसके साथ कला के उपासक किन्नर कुम्भ मेले में किन्नर पुराण, किन्नर कला क्षेत्र, श्री विन्ध्य साधना कार्यशाला, आध्यात्मिक ज्ञान, अमृत स्नान जैसे कार्यक्रमों के साथ ही देवत्व यात्रा भी निकालेंगे।
इस मौके पर संत स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा है कि अखाड़ों और साधु संतों को किन्नर अखाड़े के कुम्भ में आने का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि किन्नर समाज हमेशा से ही प्रयाग में आता रहा है और गोस्वामी तुलसी दास जी ने भी किन्नरों के प्रयाग में गंगा स्नान का वर्णन राम चरित मानस में किया है। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा है कि संतों को किन्नरों का सम्मान करना चाहिए और सम्मान करने से ही सम्मान भी मिलता है।
#किन्नरअखाड़ा#कुंभ2019#इलाहाबाद#धर्म
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
संदीप कुमार मिश्र : केजरीवाल जी इतना गुस्सा क्यों.. ? छापा ही तो पड़ा है...ज्यादा खास थे क्या आप के राजेंद्र कुमार..अरे भाई आप तो गु...
-
संदीप कु मार मिश्र : आस्था और धर्म का संगम भारत । जहां पूजा-अर्चना,यज्ञ- हवन निरंतर होते रहते हैं । ईश्वर की भक्ती और ध्यान का एक सु...
-
संदीप कुमार मिश्र : सनातन धर्म,सभ्यता संस्कृति,तीज त्योहार हमारी भारतीय संस्कृति को और भी विशाल बना देते हैं।दोस्तों कार्तिक का पावन ...
No comments:
Post a Comment