Monday 17 May 2021

DRDO ने बनाई कोरोना की देशी दवा | एंटी कोविड ड्रग 2DG लॉन्च| जाने इस दवा के बारे में सब कुछ

 



संदीप कुमार मिश्र: वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने के लिए DRDO ने लांच की देसी दवा एंटी कोरोना ड्रग 2DG । इतना ही नहीं इसके इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी भी मिल गई है।आपको बता दें कि ये दवा एक पाउडर के रूप में होगी और इसे सबसे पहले दिल्ली के DRDO कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिया जाएगा।

जून में सभी जगह उपलब्ध होगी : DRDO

ये दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी।जिससे शरीर का इम्यून सिस्टम काम करने लगेगा और कोविड मरीज जल्दी ठीक हो जाएंगे। इसे मरीज के वजन और डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के आधार पर कम से कम 5-7 दिन सुबह-शाम 2 डोज लेनी होगी। एंटी कोविड दवा पर DRDO प्रमुख जी. सतीश रेड्डी का कहना है कि फिलहाल इस दवा का उत्पादन सप्ताह में 10,000 के आस पास होगा।जिसे AIIMS, AFMS और DRDO अस्पतालों में दिया जाएगा। अन्य राज्यों की बात करें तो अगले चरण में यानी जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध करवा दी जाएगी।

DRDO ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज के साथ मिलकर बनाया

जीवन रक्षक इस दवा को DRDO के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेस (INMAS) ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज के साथ मिलकर बनाया है। क्लिनिकल रिसर्च के दौरान 2-डीजी दवा के 5.85 ग्राम के पाउच तैयार किए गए। इसके एक-एक पाउच सुबह-शाम पानी में घोलकर मरीजों को दिए गए। जिसका परिणाम बड़ा ही सकारात्मक आया।क्योंकि जिन मरीजों को भी ये दवा दी गई, उनमें तेजी से रिकवरी देखने को मिली। इसी आधार पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी ।


देश के
27 अस्पतालों में हुआ 2DG का ट्रायल

2DG दवा की बात करें तो सबसे पहले DRDO ने देशभर के जिन 27 अस्पतालों में इस दवा का आखिरी ट्रायल किया था जिसके पाजिटिव रिस्पांश के बाद ही इसे मंजूरी दी गई।

डॉक्टर्स की सलाह पर ही दी जाएगी 2DG

यहां ये जानना भी आपके लिए जरुरी है कि इस दवा को फिलहाल अस्पतालों में डॉक्टर की सलाह पर ही दिया जाएगा। अभी इसकी सिर्फ इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई है। जब तक इस दवा को सामान्य इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिलती है, तब तक इसका बाजार में आना संभव नहीं है।लेकिन एक बात तो तय है कि निराशा भरे इस माहौल में 2DG दवा आशा की एक किरण लेकर आया है।

No comments:

Post a Comment