संदीप कुमार मिश्र: अब कोविड-19 का टेस्ट आप अपने घर पर परीक्षण किट के माध्यम से कर सकेंगे ।दरअसल देश में कोरोना वायरस से लगातार मच रहे हाहाकार के बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोविड-19 के टेस्ट के लिए घर-आधारित परीक्षण किट को मंजूरी दी है। यानी घर पर कोरोना की जांच रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के जरिए की जा सकेगी। टेस्टिंग किट को लेकर ICMR का कहना है कि इसका उपयोग केवल सिम्टोमेटिक रोगियों की टेस्टिंग के लिए ही की जाएगी।
वहीं ICMR ने होम टेस्टिंग को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें आईसीएमआर ने कहा है कि इस टेस्ट में जो लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें संक्रमित मान लिया जाएगा और उन्हें दोबारा टेस्ट कराने की जरुरत नहीं होगी। ICMR ने आगे यह भी कहा कि इस टेस्ट में जिसकी COVID रिपोर्ट पाजिटिव आएगी उनकी RT-PCR जांच जरूर करवाई जाएगी।
Home Testing के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए ICMR ने कहा है कि इस किट का इस्तेमाल तभी किया जाए जब आपमें कोरोना का लक्षण
दिखाई दे या फिर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हों। ICMR ने कहा कि अगर टेस्ट में सिम्टोमैटिक लोग निगेटिव पाए जाएं तो उनकी
आरटी-पीसीआर जांच जरूर करवाई जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि, कभी-कभी
संक्रमण मामूली होने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट कुछ पॉजिटिव को ट्रेस नहीं कर पाने की
आशंका रहती है।
अपनी एडवाइजरी में ICMR ने यह भी बताया है कि होम टेस्टिंग के लिए आपको कौन सा किट इस्तेमाल करना है। फिलहाल माइ लैब डिस्कवरी सॉल्यूशन की ओर से तैयार की गई CoviSelfTM का इस्तेमाल किया जा सकता है।यहां ये जानना भी जरुरी है कि पहले से भी कोरोना वायरस की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट होते रहे हैं लेकिन उसके लिए अलग किट का इस्तेमाल होता है।
जाने घर पर कैसे करें टेस्ट ?
- टेस्ट के लिए सबसे पहले स्टेटराइल स्वाब का
उपयोग करते हुए स्वाब को सावधानी से नाक के छिद्र में डालें।
-स्वाब सीधा अंदर 2 से 4 सेंटीमीटर तक पहुंचना चाहिए।
- अब स्वाब को चार से पांच बार घूमाएं। अब
अपनी नासिका से स्वाब को निकाले और उसी स्वाब को दूसरी नाक के छिद्र में डालें और
वही प्रक्रिया दोहराएं।
- स्वाब को बाहर निकाकर पहले से भरे
एक्सट्रैक्शन ट्यूब में डालें। ट्यूब के निचले हिस्से को दबाएं और स्वाब को 10 बार घूमाएं। यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि एक्सट्रैक्शन बफर
में स्वाब अच्छे से डूब गया है या नहीं।
- अब स्वाब के ब्रेक प्वाइंट को ढूंढकर उसे
तोड़ दें। टूटा हुआ हिस्सा फेंक दें और मिश्रण को अच्छे से मिश्रित करें।
- अब ट्यूब को नोजल कैप से ढक दें और ढक्कन
को कस के बंद कर दें।
- ध्यान दें कि टेस्ट उपकरण को एक बार खोलने
के बाद 5 मिनट से ज्यादा समय तक उसे खुला ना छोड़ें।
- अब एंटीजन बफर की दो बूंदे टेस्ट उपकरण के
सैंपल छिद्र में डालें।
- 10 से 15 मिनट तक
इंतजार करें और उसके बाद परिणामों को देखें। अगर आप बेहतर परिणाम पाना चाहते हैं
तो आपको 15 से 20 मिनट तक इंतजार करना
होगा।
- इस दौरान आपके फोन में जो ऐप है वहां टेस्ट
परिणामों को प्राप्त करने के लिए फोन आपको अलार्म से सूचित करेगा।
- अलार्म के बाद टेस्ट उपकरण की फोटो खींच
लें। अब कोविड-19 टेस्ट परिणामों का विश्लेषण और उनके
प्रदर्शन के लिए इंतजार करें।
- टेस्ट किट पर आपको c यानी
कंट्रोल लाइन और t यानी टेस्ट लाइन का चिंह दिख रहा होगा।
अगर आपको सी लाइन प्रदर्शित हो तो आप का रिजल्ट नेगेटिव है वहीं अगर सी और टी
दोनों लाइन नजर आए तो परिणाम पॉजिटिव है। टी लाइन हल्की धुंधली भी नजर आ सकती है।
इस टेस्ट के दौरान जिस बात का विशेष ध्यान रखना
है वो ये की कि टेस्ट को करते वक्त किसी भी प्रकार का दर्द महसूस हो तो तुरंत इस
टेस्ट को रोक दें और स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से सलाह लें।
No comments:
Post a Comment