Tuesday, 25 September 2018

पितृपक्ष में रहें सावधान, भूलकर भी न करें ये काम



अहोत्र मुहूर्ता विख्याता देश पच्चं च सर्वदा।
तस्याष्टमो मुहूतार्य: स काल: कुतप: स्मृत:॥
(मत्स्यपुराण के अनुसार)
संदीप कुमार मिश्र: हमारे देश में अपने बुजुर्गों को स्मरण करने के लिए हमारे सनातन धर्म में हर महीने की अमावस्या तिथि निश्चित है और 15 या 16 दिन चलने वाला श्राद्ध या महालय पर्व है,जिसे हम बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाते हैं।इस बार श्राद्ध पर्व 24 सितंबर से 8 अक्तूबर 2018 तक मनाया जाएगा। भाद्रपद पूर्णिमा से लेकर महालय पर्व सर्वपितृ अमावस्या के दिन संपन्न होगा।कहते हैं कि इन दिनें में पितरों का आशीर्वाद सूक्ष्मलोक से हमारे कुटूंब को मिलता रहता है।

पितृपक्ष के इस पावन अवसर अपने पितरों को प्रसन्न करने के हमें किन किन बातों की सावधानी रखनी चाहिए आईए जानते हैं:

पितृपक्ष के दौरान हमें खानपान में कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए।इस दौरान हमें पान का सेवन नहीं करना चाहिए साथ ही लहसुन और प्याज से बना भोजन करने से बचना चाहिए।
साथियों श्राद्धपक्ष के समय हमें शीशे के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करें साथ ही लोहे के बर्तन का भी प्रयोग वर्जित बताया गया है।हमारे धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि इन दिनों पत्तल पर स्वयं और ब्राह्राणों को भोजन करवाना श्रेष्ठ होता है। पुरुष वर्ग दाड़ी और बाल न कटवाएं।सूर्य के रहते दिन के समय में कभी न सोएं।

हमारे धर्म शास्त्रों में यहां तक कहा गया है कि कर्ज लेकर या किसी भी प्रकार के दबाव में कभी भी श्राद्ध कर्म हमें नहीं करना चाहिए।साथ ही हमें अपने पितरों की संतुष्टि के लिए दोपहर में ब्राह्मणों को भोजन अवश्य करवाना चाहिए क्योंकि दोपहर का समय ही पितरों का माना गया है।

महालय यानी पितृपक्ष के इन पंद्रह दिनों में मांसाहार वर्जित है इसलिए मांस, मछली कभी न खाएं,साथ ही किसी भी प्रकार के पान मसाले,तांबूल का सेवन नहीं करना चाहिए।इस पवित्र समय में कोई भी शुभ कार्य जैसे- विवाह, गृहप्रवेश भी नहीं करनी चाहिए।

जब गंगा मैया ने हनुमान जी को नहलाया।संगम नगरी इलाहाबाद

खतरे में शिव "राज"।sc/st act के विरोध में मशाल यात्रा

Saturday, 15 September 2018

माल्या पर कांग्रेस को बीजेपी का संबितास्त्र

संदीप कुमार मिश्र: देश में आम चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।आरोप प्रत्यारोप का लगातार दौर चल रहा है।ताजा मामला विजय माल्या को लेकर है।जो अपनी एक बाइट में देस के वित्त मंत्री अरुण जेटली की चर्चा कर देता है,ऐसे में कांग्रेस को मोदी सरकार पर वहमला करने का एक और मौका मिल जाता है।जिस पर बीजेपी भी आक्रामक रुख अपना लेती है।और भगोड़े माल्या को लेकर बीजेपी के तेज तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा मोर्चा संभालते हैं और सवाल दर सवाल कांग्रेस पर दागते हैं।
आप भी सुने क्या कहना संबित पात्रा का-

हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब जरुर करें।धन्यवाद

Thursday, 13 September 2018

किन्नर अखाड़े का कुंभ मेले में दिखेगा जलवा

आरिफ राजू/इलाहाबाद: संगम नगरी इलाहाबाद में जनवरी 2019 में लगने वाले कुम्भ को लेकर किन्नर अखाड़े ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उज्जैन कुम्भ के बाद प्रयागराज में लगने वाले कुम्भ में भी किन्नर अखाड़ा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। कुम्भ की तैयारियों को लेकर इलाहाबाद पहुंचे किन्नर अखाड़े आचार्य महामंडलेश्वर ने स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के आश्रम में एक बैठक कर दस किन्नरों को महामंडलेश्वर घोषित किया। इस मौके पर उन्होंने स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती की मौजूदगी कुम्भ मेले को लेकर किन्नर अखाड़े का एक लोगो भी जारी किया है। किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि कुम्भ मेले में प्रयाग के तट पर किन्नर विलेज बसेगा। जिसमें देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की प्रदर्शनियां लगेंगी। इसके साथ कला के उपासक किन्नर कुम्भ मेले में किन्नर पुराण, किन्नर कला क्षेत्र, श्री विन्ध्य साधना कार्यशाला, आध्यात्मिक ज्ञान, अमृत स्नान जैसे कार्यक्रमों के साथ ही देवत्व यात्रा भी निकालेंगे।

इस मौके पर संत स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा है कि अखाड़ों और साधु संतों को किन्नर अखाड़े के कुम्भ में आने का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि किन्नर समाज हमेशा से ही प्रयाग में आता रहा है और गोस्वामी तुलसी दास जी ने भी किन्नरों के प्रयाग में गंगा स्नान का वर्णन राम चरित मानस में किया है। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा है कि संतों को किन्नरों का सम्मान करना चाहिए और सम्मान करने से ही सम्मान भी मिलता है।

#किन्नरअखाड़ा#कुंभ2019#इलाहाबाद#धर्म

Wednesday, 12 September 2018

गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना समय, तारीख और शुभ मुहूर्त


संदीप कुमार मिश्र:गणेश चतुर्थी 2018: इस साल गणेश चतुर्थी पर्व 13 सितंबर से शुरू है. 10 दिन तक चलने वाला यह गणेश उत्सव 23 सितंबर तक चलेगा. गणेश भगवान को बुद्धि, ज्ञान और विघ्नविनाशक के रूप में पूजा जाता है. जानिए गणपति स्थापना समय व शुभ मुहूर्त कब हैं.

इस बार गणेश चतुर्थी 13 सितंबर को है. 10 दिन तक चलने वाला गणेश उत्सव 23 सिंतबर तक चलेगा. हिंदू मान्यता के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इन दस दिनों में गणपति बप्पा आते हैं और भक्तों के दुख परेशानियों का निवारण करते हैं. कहा जाता है कि इन दस में गणेश जी की पूजा करने वह अवश्य प्रसन्न होते हैं. इस खास उपलक्ष्य पर गणपति पूजन की विशेष विधि व मंत्र आदि होते हैं. जानिए गणपति स्थापना समय व शुभ मुहूर्त कब हैं.

गणेश चतुर्थी से जुड़े मुख्य तथ्य

1) गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है.

2) ज्योतिष जानकारों की मानें तो इस मध्यकाल में ही गणपति बप्पा का जन्म हुआ था.

3) गणेश चतुर्थी की पूजा की अवधि अनंत चतुर्दशी तक चलती है, इस दौरान गणपति धरती पर ही निवास करते हैं

4) गणेश चतुर्थी उत्सव 10 दिनों तक चलता है.

5) हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश जी धरती पर आकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त और स्थापना समय

गणेश चतुर्थी 13 सितंबर 2018, गुरुवार को है.

गणेश उत्सव 23 सितंबर 2018 तक चलेगा.

रविवार को अनंत चतुर्दशी है जिस दिन गणेश विसर्जन होगा.
मध्याह्न काल में गणेश पूजन का समय = 11:03 से 13:30 तक

गणेश चतुर्थी 2018 चंद्र दर्शन टाइम

गणेश चतुर्थी 12 सितंबर 2018, बुधवार को चांद नहीं देखने का समय,16:07 से 20:33 बजे तक.

13 सितंबर 2018, बृहस्पत‌ि को चांद नहीं देखने का समय, 09:31 से 21:12 बजे तक.
गणेश चतुर्थी तिथि आरंभ, 12 सितंबर 2018, बुधवार 16:07 बजे.

गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त, 13 सितंबर 2018, गुरुवार 14:51 बजे


Saturday, 8 September 2018

मंदिर में चली गोली।प्रेमी- प्रेमिका की हुई मौत। इलाहाबाद।MurderMystery

आरिफ राजू:इलाहाबाद/ संगम नगरी इलाहाबाद के झूसी थाना के न्याय नगर इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई, जब अपनी माँ के साथ दुर्गा मंदिर में दर्शन करने आई युवती को उसी के प्रेमी ने पहले गोली मार और फिर खुद को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मंदिर परिसर में गोली की आवाज सून कर कर आस पास के लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे और घटना की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की की पहचान सोरांव थाने के रहने वाली एक सुनार की बेटी के रूप में किया, जबकी लड़के की शिनाख्त के लिए पुलिस तफ्तीश कर रही है।मृतक लड़की के परिजनों का कहना है कि मृतिका अपनी मां के साथ घर से दवा लेने के बाद मंदिर में दर्शन करने गई थी, तभी मृतक लड़के ने पहले लड़की को गोली मारा और फिर खुद को भी गोली मार लिया। हालांकि परिजनों ने लड़के के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार किया है, वहीं इस सनसनी खेज वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशो को कब्जे में ले कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया औक अपनी तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस मौक़ा ए वारदत को देखकर कह रही है कि सनकी प्रेमी ने एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस संगीन वारदात के पीछे की वजह और प्रेमी के पहचान को लेकर छानबिन में जुट गई है।

Wednesday, 5 September 2018

इलाहाबाद में गंगा मैया करेंगी हनुमान जी का जलाभिषेक।बढ़ रहा बाढ़ का खतरा

आरिफ राजू:इलाहाबाद/ संगम नगरी इलाहाबाद में गंगा और यमुना का जल स्तर पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रहा है...जिससे लेटे पवन पुत्र हनुमान जी महाराज को गंगा मैया के द्वारा स्नान कराने की उम्मीद बनती नजर आने लगी है।कहते हैं कि जब-जब गंगा मैया लेटे हुए हनुमान जी को नहलाती हैं तब तब देश में उन्नती और खुशहाली आती है। लेकिन एक तरफ कहीं खुशी है तो कहीं गम भी है।क्योंकि गंगा और यमुना के किनारे रहने वाले लाखों परिवार के सामने बाढ़ का संकट भी मंडराने लगा है। हालांकि बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक कदम भी उठाने शुरू कर दिये हैं। गौरतलब है की हर साल गंगा और यमुना मईया का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ के पानी से संगम किनारे बने ऐतिहासिक लेटे हनुमान जी को स्नान करा गंगा मैया वापस लौट जाती है।जबकि नदी के तट पर रहने वाले लोग भी बाढ़ के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए अपना साजो-सामान ले कर पलायन करने शुरू कर दिये हैं ।

Tuesday, 4 September 2018

SC /ST ACT के विरोध में कमलनाथ को दिखाए काले झंडे।कमलनाथ वापस जाओ

SC/ST Act के विरोध में नग्न प्रदर्शन

पुलिस विभाग द्वारा कुंभ मेला का भूमि पूजन ।प्रयाग में महाकुंभ2019

आरिफ राजू:इलाहाबाद/- साल 2019 में कुंभ की तैयारीयां संगम नगरी इलाहाबाद में शुरु हो गई हैं।देश दुनिया से लोगों का आना जनवरी 2019 में शुरु हो जाएगा।युनेस्कों की सूची में शामिल हो चूका संगम नगरी इलाहाबाद में लगने वाला कुंभ हिन्दू सनातन धर्म में बहुत मायने रखता है।इस लिहाज से प्रथम भूमि पूजन पुलिस महकमें हो गया है।दरअसल इसी के बाद से अन्य कार्यक्रम शुरु हो जाता है।जमीन के आवंटन से लेकर बिजली व्यवस्था,मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम से लेकर तमाम सुविधाओं की जोर शोर से तैयारीयां शुरु हो जाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से बड़े ही विधि विधान से पुलिस महकमे द्वारा संतो के सानिध्य में भूमि पूजन किया गया।