Thursday 1 February 2018

बजट इंडिया का 2018, भाग-4 : जाने बज़ट में क्या रहा खास



संदीप कुमार मिश्र: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट पेश किया. जानिए बजट में क्या रहा खास:

50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का सालाना मेडिक्लेम,  नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के  तहत 1 परिवार को सालाना 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. 10 करोड़ गरीब परिवारों को  इसका फायदा होगा और मेडिकल खर्च मिलेगा. हेल्थ वेलनेस केंद्र बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा. 50 करोड़ लोगों को हेल्थ बीमा मिलेगा. देश की 40 फीसदी आबादी को हेल्थ बीमा मिलेगा. 24 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. 5 लाख स्वास्थ्य सेंटर खोले जाएंगे. टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपये की मदद दी जाएगी.

बज़ट इंडिया का 2018, भाग-1: जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/1qUxrS

देश का बज़ट 2018 : बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा आप भी जाने: https://goo.gl/4VPH7a

5 संसदीय क्षेत्रों पर एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना, 24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए 1200 करोड़,  प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो स्कीम की शुरुआत करेगी सरकार,  गंगा की सफाई के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध, PM जीवन बीमा योजना से 5.22 करोड़ परिवारों की मदद हुई, टीबी मरीजों को हर महीने 500 रुपए की मदद, शिक्षकों के लिए B.Ed. प्रोग्राम को नया कलेवर देंगे, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लागू करने की तैयारी,   3794 करोड़ रुपये से मध्यम, लघु एवं सूक्ष्य उद्योगों का होगा विकास,  नए कर्मचारियों के ईपीएफ में सरकार 12 फीसदी योगदान देगी. 70 लाख नई नौकरियां बनाएंगे.

बजट इंडिया का 2018, भाग-3 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/edEQju

बज़ट इंडिया का 2018, भाग-2 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/hko9Sg

व्यापार शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के तहत 3 लाख करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा. छोटे उद्योगों के लिए 3794 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके बनाना चाहती है. हर जिले में स्किल सेंटर खोले जाएंगे, 2020 तक 50 लाख युवाओं स्कॉलरशिप, सीमा पर सड़के बनाने पर जोर दिया जाएगा. धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए हेरिटेज सिटी योजना बनाई गई है. स्मार्ट सिटी के लिए 99 शहर चुने गए हैं. 100 स्मारकों को आदर्श बनाया जाएगा.

बजट इंडिया का 2018, भाग-6 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/r6tfW2
बजट इंडिया का 2018, भाग-5 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/xLZAG5

डिजिटल माध्यम से शिक्षकों को नई ट्रेनिंग दी जाएगी. 9 हजार KM नेशनल हाइवे बनाने का काम पूरा, अभी तक 99 स्मार्ट सिटी का चयन किया गया, रेलवे में विद्युतीकरण को जोर दिया जा रहा है, 10 शहरों का आईकॉनिक टूरिज्म लोकेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा, देश में अब सिर्फ बड़ी लाइनों पर रेल चलेगी, रेलवे पर 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपए का खर्च होगा, 4000 से ज्यादा मानव क्रॉसिंग बंद किए जाएंगे, 3600 किमी. नई रेल लाइन बिछाई जाएंगी,  हवाई यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए एयरपोर्ट्स की संख्या को 5 गुना किया जाएगा,  इंटरनेशनल लेवल के 16 एयरपोर्ट तैयार किए जाएंगे,  देश में एयरपोर्ट की संख्या अब 124 पहुंची।
क्रमश: अगले भाग में जानिए कि वित्त मंत्री जी ने और क्या कहा.......




No comments:

Post a Comment