Tuesday, 30 January 2018

चंद्रग्रहण 2018 विशेष :जाने 31 जनवरी को चंद्र ग्रहण का आपकी राशि पर क्या होगा असर



संदीप कुमार मिश्र: बुधवार यानी 31 जनवरी 2018 को साल का पहला चंद्रग्रहण लगेगा। भारतीय मानक समय के अनुसार चंद्रग्रहण का आरंभ सायं 05:18 बजे से होगा और 08:42 बजे तक रहेगा।
आपको बता दें कि इस ग्रहण का स्पर्श पुष्य नक्षत्र में होगा जो कि श्लेषा नक्षत्र में समाप्त होगा। इस प्रकार से चंद्रग्रहण पुष्य एवं श्लेषा दोनों नक्षत्रो के जातकों के साथ ही कर्क राशि वालों को प्रभावित करेगा। ग्रहण का सूतक 9 घंटे पूर्व सुबह 08:35 बजे से लग जाएगा।देशभर में इस चंद्रग्रहण का प्रभाव देखने को मिलेगा। ज्योतिष के अनुसार भारत के अधिकांश भागो में ग्रहण लगे हुए चंद्रमा के दर्शन होंगे।
माघी पूर्णिमा स्नान – 31 जनवरी को ही प्रयाग माघ मेला कल्पवास स्नान का समापन भी हो जाएगा।हमारे धर्म शास्त्रों में प्रयाग माघ कल्प वास के उपरान्त तिल, वस्त्र ,कम्बल आदि के दान का विधान भी बताया गया है।
चंद्रग्रहण 2018 विशेष : जाने चंद्र ग्रहण से पहले पूर्णिमा के दिन किस समय करें पूजा https://goo.gl/9cRX4Y

चंद्रग्रहण 2018 विशेष : जाने चंद्र ग्रहण का सही समय और उपाय https://goo.gl/jTC8C7

आईए जानते हैं चंद्रग्रहण का राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा- 
मेष राशि :- घर का सपना पूरा होगा एवं वाहन सुख में वृद्धि होगी,घबराहट के साथ सीने की तकलीफ की समस्या हो सकती है।
वृष राशि :- वृष राशि वालों के पराक्रम,शौर्य में वृद्धि होगी,धार्मिक कार्यो पर खर्च,क्रोध में वॄद्धि होगी,संयम से काम लें।
मिथुन राशि :- वाणी में तीव्रता बनी रहेगी ,पैर में चोट या दर्द संभव है,शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी,शत्रु से सावधान रहें ,पेट की समस्या सता सकती है ।
कर्क राशि :- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें,सम्मान एवं नौकरी में बेहतर वृद्धि होगी,विद्या अध्ययन में मन लगेगा,शत्रुता से बचें।
सिंह राशि :- घर का सपना साकार होगा एवं वाहन सुख में वृद्धि होगी , आपका मनोबल एवं स्वास्थ्य अचानक कमजोर हो सकता है ,खर्च पर संयम रखें क्योंकि वृद्धि संभव है ।
कन्या राशि :- दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी ,शैर्य, पराक्रम बढ़ेगा,शिक्षा में अवरोध संभव ,आय के नए साधनों में वृद्धि होगी।
चंद्रग्रहण 2018 विशेष : जाने चंद्र ग्रहण से पहले पूर्णिमा के दिन किस समय करें पूजा https://goo.gl/9cRX4Y

चंद्रग्रहण 2018 विशेष : जाने चंद्र ग्रहण का सही समय और उपाय https://goo.gl/jTC8C7
तुला राशि :- धन लाभ संभव ,सीने की तकलीफ परेशान कर सकती है,आपके पराक्रम में वृद्धि होगी लेकिन शरीरिक कष्ट हो सकता है ।
वृश्चिक राशि :- वृश्चिक राशि वालों के मनोबल एवं स्वास्थ्य में खूब वृद्धि होगी साथ ही धन और खर्च दोनो में वृद्धि बनी रहेगी ,शिक्षा के क्षेत्र में रुकावट संभव है।
धनु राशि :- आय के नए स्रोत बनेगें ,पैर में चोट या दर्द होना बी संभव है ,विद्यार्थीयों का लाभ होगा, पेट एवं पेशाब से संबंधित समस्या हो सकती है ।
मकर राशि :- यात्रा पर खर्च करेंगे ,दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य की आवश्यकता है,वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहयोगियों से मतभेद हो सकता है, आलस्य के साथ ही आय में वृद्धि होगी।
कुम्भ राशि :- शत्रु से सावधान रहें,आपके व्यक्तित्व और सम्मान में वृद्धि होगी ,आँख की परेशानी हो सकती है,राजनीतिक लाभ प्राप्त होगा।
मीन राशि :- भाग्य का साथ,पराक्रम एवं सम्मान में वृद्धि , विद्या और आय में अवरोध उत्पन्न हो सकता है,किसी बात को लेकर घबराहट बनी रहेगी । 
चंद्रग्रहण 2018 विशेष : जाने चंद्र ग्रहण से पहले पूर्णिमा के दिन किस समय करें पूजा https://goo.gl/9cRX4Y

चंद्रग्रहण 2018 विशेष : जाने चंद्र ग्रहण का सही समय और उपाय https://goo.gl/jTC8C7



No comments:

Post a Comment