संदीप कुमार मिश्र- किसी लंबी बीमारी से परेशान व्यक्ति पर सावन के महीने में
होगी महादेव कृपा।आईए जाने शारीरिक रोग या पीड़ा के हिसाब से भगवान शिव पर क्या
करें अर्पित-
1-बार-बार बीमार होने पर
सावन के महिने में
भगवान शिव को कुशा अर्पित करें।कुशा को गंगा जल में मिलाकर शिवलिंग अर्पित करें और
महादेव से अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करें।
2-संतान सुख की प्राप्ति के लिए
सावन माह में कच्चे दूध में बास के पत्ते को पीसकर मिलाएं
और शिवलिंग का अभिषेक करें और भगवान शिव से संतान प्राप्ति की प्रार्थना और कामना
करें।
3-टीबी रोग से मुक्ति पाने के लिए
टीबी के मरीज को शिव चतुर्दशी के दिन भगवान शिव का शहद से
अभिषेक करें।ऐसा आप सावन के प्रत्येक सोमवार को भी करें।लाभ होगा।
4-नई-नई बीमारी होने पर
एक के बाद एक नई बीमारी होने पर आप शिवलिंग पर भांग और धतूरा अर्पित करें।
5-लंबे से बुखार होने पर
त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि पर शिव मंदिर में शिवलिंग जल चढ़ाएं।
6- पैसे की तंगी से मुक्ति के लिए
सावन में प्रतिदिन सुबह स्नान करके शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर शहर मिश्रित
जल अर्पित करें।आय में वृद्धि और आर्थिक स्थिति बेहर होगी।
7- वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए
वैवाहिक जीवन में कलह और कष्ट से मुक्ति पाने के लिए महादेव पर शहद मिला हुआ
जल अर्पित करें।संभव हो तो पति-पत्नी मिलकर शिवलिंग का अभिषेक करें।
8-परीक्षा में सफलता पाने के लिए
विद्यार्थियों को भगवान शिव का अभिषेक दूध मिश्रित मिश्री से करना
चाहिए।भोलेनाथ हो जाएंगे प्रसन्न।
9-व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए
गन्ने के रस से भगवान शिव का करें अभिषेक।व्यापार में होगी तरक्की और महादेव
की आप पर हो जाएगी कृपा।
नोट-ये सभी उपाय आप करते रहें और साथ ही डाक्टर से परामर्थ और सलाह लेकर
दवाओऔं का सेवन निरंतर करते रहे।
No comments:
Post a Comment