Tuesday 9 July 2019

सावन विशेष 2019: सावन में शुभ संयोग/जाने क्यों है विशेष इस बार सावन



संदीप कुमार मिश्र: इस बार सावन की शुरुआत 17 जुलाई 2019 से हो रही है।महादेव की कृपा पाने के लिए भक्त जप,तप,व्रत बड़े ही भक्ति भाव से करते हैं।सावन का पवित्र मास में त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है।कहते हैं कि सावन का पवित्र मास भगवान शिव की अराधना का पवित्र महिना है।जहां भी नजर जाती है बर कोई भगवान शिव की पूजा अर्चना में लीन नजर आता है।सावन में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा बड़े ही भक्ति भाव के साथ होती है ।

कहा जाता है कि सावन में जो भक्त माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा विधि विधान से करते हैं उन्हें महादेव की कृपा मिलती है।आपको बता दें कि सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है।
सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाता है। इस बार सावन का महिना अतिविशेष है क्योंकि इस बार सावन के 4 सोमवार होंगे। सावन का अंतिम दिन 15 अगस्त को है और इस दिन स्वतंत्रतता दिवस के साथ रक्षाबंधन भी है।

शुभ संयोग की बात करें तो इस बार सावन में-
पहला सोमवार- श्रावण कृष्ण पंचमी तिथि
दूसरा सोमवार- त्रयोदशी प्रदोष व्रत के साथ ही सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग
तीसरा सोमवार- नागपंचमी के शुभयोग      
चौथा सोमवार- त्रयोदशी तिथि के शुभ संयोग में मनाई जाएगी।
ये सभी तिथियां साधक को मनवांछित फल देने वाली हैं।इसलिए इसबार सावन में शिव की विशेष कृपा उनके भक्तों पर बनी रहेगी।ऊं नम: शिवाय।।




No comments:

Post a Comment