Thursday, 9 November 2017
Sanjay Leela Bhansali Speaks | Padmavati | संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्...
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर सफाई
संदीप कुमार मिश्र: संजय लीला भंसाली की फिल्मय 'पद्मावती' पहले दिन से ही विवादों का शिकार रही है,अब तो जैसे-जैसे इस फिल्मी की रिलीज डेट पास आती जा रही है,पद्मावती फिल्मर का विरोध भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अब खुद सामने आकर लोगों को विश्वास दिला रहे हैं कि इस फिल्म में कोई ऐसा सीन नहीं है जिससे राजपूत समाज के सम्मान पर आंच आए। भंसाली ने अपने वीडियो में यह भी कहा है कि उनकी फिल्मज राजपूती शान और संस्कालरों को ध्याडन में रखकर ही बनायी गई है।आपको बता दें कि पद्मावती फिल्मर का राजस्था न के साथ ही देश के कई और हिस्सोज में भी लगातार विरोध हो रहा है।
भंसाली ने अपने वीडियो में कहा, 'मैंने यह फिल्म् बहुत इमानदारी और मेहनत से बनाई है. रानी पद्मावती की कहानी से मैं हमेशा प्रभावित रहा हूं और यह फिल्मु उनकी वीरता और उनके आत्म बलिदान को नमन करती है. लेकिन कुछ अफवाहों के चलते यह विवादों का मुद्दा बन कई है. अफवाह है कि इसमें रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ड्रीम सीक्वें्स दिखाया गया है. मैंने इस बात को पहले ही नकारा है, लिखित प्रमाण दिए हैं और एक बार फिर नकार रहा हूं कि इस फिल्मा में रानी पद्मावती और खिलजी के बची कोई ऐसा सीन नहीं है जो किसी की भावना को ठेस पहुंचाए. हमने इस फिल्मल को बहुत जिम्मेनदारी से बनाया है और राजपूती मान का पूरा ध्यालन रखा है.'
बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि पद्मावती फिल्म रिलीज करने में संजय लीला भंसाली को और कितनी पापड़ बेलनी पड़ती है।हम तो यही कहेंगे कि जनाब भंसाली जी इतिहास से छेड़छाड़ हमेशा ही नुकसान दायक होता है और खासकर तब जब बात स्वाभिमान और राष्ट्र के गौरव की हो।छोड़ी सावधानी तो बनती ही है जनाब....!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
संदीप कुमार मिश्र : केजरीवाल जी इतना गुस्सा क्यों.. ? छापा ही तो पड़ा है...ज्यादा खास थे क्या आप के राजेंद्र कुमार..अरे भाई आप तो गु...
-
संदीप कुमार मिश्र : सनातन धर्म,सभ्यता संस्कृति,तीज त्योहार हमारी भारतीय संस्कृति को और भी विशाल बना देते हैं।दोस्तों कार्तिक का पावन ...
-
संदीप कुमार मिश्र : दोस्तों यूं तो हर किसी को जहन में चंबल घाटी का नाम आते ही मन में जो ख्याल आता है वो है खुंखार डाकुओं का,जिसे आप द...
No comments:
Post a Comment