Tuesday 27 August 2019

G 7 में मोदी-ट्रंप मुलाकात से पाकिस्तान में महसूस हुए झटके!इमरान खान की दिमागी हालत खराब..!




संदीप कुमार मिश्र: अनुच्छेद 370 रुपी कोढ़ को जो भारत पिछले 72 सालों से ढो रहा था...उसे युवा भारत के सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल शुरु होते ही एक झटके में खत्म कर दिया...जिससे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जो ISI और ARMY के रिमोट से संचालित होते हैं उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया...वो अचानक कोमा में आ गए...ऐसे ही बेचारे इमरान गधे-घोड़े बेचकर काम चला रहे थे...लेकिन 370 हटने से उनके आकाओं ने उन्हें और डंडा दे दिया जिससे उनके झटके बढ़ गए...

पाक के आका जिस-जिस मुल्क में कश्मीर मुद्दे को लेकर गए वहीं उल्टे पांव वापस आना पड़ा...लेकिन आदत वही बनी रही कुत्ते की पूंछ की तरह...जनाब इमरान की हालात तब और खराब हो गयी जब G7 समिट में डोनाल्ड ट्रंप गके सामने ये कह दिया कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है हम सुलझा लेंगे...जिसका भरपूर समर्थन ट्रंप ने भी कर दिया...

यकिन मानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की इस मुलाकात के झटके पाकिस्तान के रोम रोम में महसूस किए गए और इमरान खान तो ऐसे पागल हुए कि धमकी भरा बयान देने लगे कि कश्मीर पर हम किसी भी हद तक जाएंगे और अगर जंग हुई तो दोनो दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं , तबाही का असर पूरी दुनिया पर होगा”…

दरअसल हम सब जानते हैं कि जब से कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा है तब से कई बार इमरान खान से लेकर उनके सरकार के कई मंत्री भारत को धमकी और चेतावनी दे चुके हैं... और पाकिस्तान से बयानों का सिलसिला जारी है क्योंकि ट्रंप के सामने मोदी के साफ रुख के बाद उनकी हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है....

काश पाकिस्तान ये समझ जाता कि कश्मीर पर चर्चा करना पत्थर पर सिर फोड़ने जैसा है...कश्मीर भारत का मस्तक है और भारत अपना मस्तक कभी झुकने नहीं देगा...


No comments:

Post a Comment