संदीप कुमार मिश्र: हमारे सनातन
धर्म में श्रावण यानी सावन माह का विशेष महत्व है,क्योंकि ये पवित्र माह आदिदेव महादेव,भोलेभंड़ारी
को अति प्रिय है।कहा जाता है कि सावन के महीने में जो भी साधक सोमवार का व्रत रखता है और भगवान शिव की पूजा
अर्चना करता है उसे मनवांछित फल प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
सावन के महिने में यदि विवाहित माताएं-बहने विशेषकर सोमवार
का व्रत रखती हैं,जिसके पीछे मान्यता है कि भगवान शंकर सुहागन स्त्रियों को
सौभाग्य का वरदान देते हैं।आस्था और विश्वास के देश भारत में ज्यादातर भक्त श्रावण
माह आने वाले पहले सोमवार से ही 16 सोमवार व्रत की शुरुआत का अनुष्ठान भी उठाते हैं।
दोस्तों श्रावण माह की जो एक विशेष खास बात है वो ये कि इस
पवित्र माह में पड़ने वाले मंगलवार का व्रत भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती के
लिए किया जाता है।इसीलिए श्रावण माह में किए जाने वाले मंगलवार व्रत को धर्म-शास्त्रों
में मंगला गौरी व्रत के नाम से जाना जाता है।
कब से शुरू हो रहा है सावन :
मित्रों साल 2018 में श्रावण माह की 27 जुलाई से हो रही
है,लेकिन इसे उदया तिथि यानी 28 जुलाई से ही माना जाएगा और 26 अगस्त 2018 को श्रावण मास का आखिरी सोमवार और दिन
भी होगा।
: जाने
श्रावण सोमवार की महत्वपूर्ण तिथियां :
28 जुलाई 2018: श्रावण मास शुरू, पहला दिन
30 जुलाई
2018: सावन
का पहला सोमवार व्रत
06 अगस्त
2018: सावन
सोमवार व्रत
11 अगस्त 2018: हरियाली अमावस्या
13 अगस्त
2018: सावन
सोमवार व्रत और हरियाली तीज
20 अगस्त
2018: सावन
सोमवार व्रत
26 अगस्त 2018: सावन माह का
अंतिम दिन
-:हर
हर महादेव:-
No comments:
Post a Comment