।।जय छठी मईया।।
कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए
#सूर्यउपासना का
महापर्व #छठ जो #लोकआस्था का महापर्व है।जिसके
गीत की धुन सुनते ही यकिन मानिए मन मस्तिष्क में एक अजीब सा आनंद प्रदान करने वाली
सिहरन उत्पन्न हो जाती है...और मन बरबस ही गंगा घाट,सिर पर बड़ी-बड़ी फलों और
खाद्य व्यंजनो से लदी हुई टोकरी लेकर जाते #आस्थावान लोग नजर आने लगते हैं....#छठपूजा के पर्व पर लोगों
में गजब का उत्साह तो देखते ही बनता है... यकिनन #आधुनिकता की #चकाचौंध में अपनी #लोक #आस्था और #परंपरा को बचा कर रखना ही #छठ है...
#बिहार,#उत्तरप्रदेश और #झारखंड से बाहर निकलते हुए
अब तो सिर्फ #देश भर में ही नहीं #विदेशों में भी छठ पर्व की
छटा सहज ही देखने को मिल जाती है....जिसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि छठ हर किसी
के घर में हो ना हो लेकिन हर जगह हो रहा है....सूर्य देव की उपासना के महापर्व की
छटा आपको उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम हर जगह देखने को मिल जाएगी....हां
इसका स्वरुप थोडा छोटा या बड़ा हो सकता है...लेकिन वही गन्ना,नारियल,ठेकुआ,केला,शरीफा
आपको सूप में सजा हुआ मिल जाएगा...साथ में अन्य पारंपरिक व्यंजन और फल भी....
#सदियों से मनाया
जाने वाला पवित्र त्योहार हमारे स्मरण में हो ना हो लेकिन कहानियां हमने जरुरी
सूनी होगी कि किस प्रकार से सूर्य के उदय होते ही हमारी #माताएं #बहनें #परिवार और #समाज के लोग घाट की तरफ बढ़
जाते हैं...खैर अब #नदियां तो स्वच्छ रही नहीं तो पार्क में बने तालाब में जाकर भी अपनी लोक आस्था
को हमने जीवित रखा है...
अपनी #संस्कृति और #लोक #आस्था से लगाव को आप इस
लिहाज से भी समझ सकते हैं कि ट्रेनो,बसों में जगह कम पड़ जाती है...छठ पर्व के समय
ऐसा लगते लगता है मानो शहर के शहर खाली हो रहे हैं... वास्तव में श्रद्धा और
विश्वास का इस प्रकार अपार जन सैलाब आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा...
चार दिनों के इस #महापर्व से #स्वच्छता का जो संदेश मिलता है वो कहीं भी किसी भी रुप में कहीं और देखने को
नहीं मिलती...और सूर्य की महत्ता तो हम सब जानते ही हैं....मनुष्य की समस्त
मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला त्योहार छठ वास्तव में #आस्था,#प्रेम,#लोकसंस्कृति का अद्भूत #संगम हैं...
मेरे सभी इष्ट मित्रों को #सूर्य #उपासना के #महापर्व #छठ की हार्दिक #शुभकामनाएं और #बधाई।।
#जयछठीमईया #लोकआस्थाकामहापर्व #गंगाघाट #सूर्यउपासना #महापर्व #देशविदेश #बिहार #यूपी #अर्घ्य #स्वच्छतासंदेश