Thursday 1 February 2018

बज़ट इंडिया का 2018, भाग-2 : जाने बज़ट में क्या रहा खास



संदीप कुमार मिश्र: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट पेश किया. जानिए बजट में क्या रहा खास:

बजट इंडिया का 2018, भाग-6 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/r6tfW2
सौभाग्य योजना से 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई,   फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाने का फैसला,   किसानों की आय दोगुना करने के वादे पर सरकार आगे बढ़ रही है,   आज देश में कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर है,  गांव का विकास करना सरकार की प्राथमिकता,  सरकार समस्याओं को टुकड़ों में नहीं सुलझाती, खेती की नीति के तहत साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है. बिचौलिए पर लगाम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है,गांवों में 22 हजार हाटों को कृषि बाजार में तब्दील किया जाएगा।

बज़ट इंडिया का 2018, भाग-1: जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/1qUxrS

देश का बज़ट 2018 : बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा आप भी जाने: https://goo.gl/4VPH7a

 नया ग्रामीण बाजार ई-नैम बनाया जा रहा है. 2 हजार करोड़ की लागत से कृषि बाजार बनाया जाएगा. अनाज का उत्पादन बढ़कर 217.5 टन हो गया है और किसान, गरीबों की आय बढ़ी है. फलों का उत्पादन 30 टन हुआ है. खरीफ का समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना हुआ है. किसानों को पूरा एमएसपी देने की कोशिश है. 42 मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे. किसान पशुपालक कार्ड किसानों को भी मिलेगा. 1290 करोड़ रुपये की मदद से बांस मिशन चलाया जाएगा।

बजट इंडिया का 2018, भाग-5 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/xLZAG5
बजट इंडिया का 2018, भाग-4 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/ikdHph
बजट इंडिया का 2018, भाग-3 : जाने बज़ट में क्या रहा खास: https://goo.gl/edEQju

 ग्रामीण सड़क योजना का तेजी से विस्तार करेंगे, सब्जियों और फलों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ,   1400 करोड़ रुपए में कृषि संपदा योजना की शुरुआत,  देश में आलू-प्याज के उत्पादन को बढ़ावा देंगे।
क्रमश: अगले भाग में जानिए कि वित्त मंत्री जी ने और क्या कहा.......




No comments:

Post a Comment