Tuesday 30 January 2018

चंद्रग्रहण 2018 विशेष : जाने चंद्र ग्रहण का सही समय और उपाय



संदीप कुमार मिश्र : इस वर्ष पहला चंद्रग्रहण बुद्धवार यानी 31 जवनरी को दिखाई देगा।कहा जा रहा है कि चंद्र ग्रहण पर चांद तीन रंगों में नजर आएगा।ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि चंद्र ग्रहण के दिन भगवान के दर्शन करना अशुभ होता है।यही वजह है कि ऐसे खास अवसरों पर मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं।आपको बता दें कि चंद्र ग्रहण का स्पर्श पुष्य नक्षत्र में और समापन श्लेषा नक्षत्र में होगा।ऐसे में पुष्य एवं श्लेषा दोनों नक्षत्रो के जातकों के साथ कर्क राशि वालों पर इस ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा।

चंद्र ग्रहण का समय
हमारे देश भारत में चंद्र ग्रहण बुधवार यानी 31 जनवरी 2018 को सायं 6 बजकर 22 मिनट से रात 8 बजकर 42 मिनट के बीच देखा जाएगा। ग्रहण का सूतक 9 घंटे पूर्व सुबह 08:35 बजे से लग जाएगा। चंद्र ग्रहण का मध्य एवं मोक्ष पूरे भारत में दिखाई देगा।प्रयागराज यानी इलाहाबाद में चन्द्रोदय शाम को 5:40 बजे से ही ग्रहण दिखाई देगा वहीं लखनऊ में 5:41 पर ग्रहण लगा ही चंद्रमा नजर आएगा।
चंद्रग्रहण 2018 विशेष :जाने 31 जनवरी को चंद्र ग्रहण का आपकी राशि पर क्या होगा असर https://goo.gl/9icWGP




चंद्रग्रहण 2018 विशेष : जाने चंद्र ग्रहण से पहले पूर्णिमा के दिन किस समय करें पूजा https://goo.gl/9cRX4Y

चंद्र ग्रहण पर करें विशेष उपाय
हमारे दिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के दिन कुछ सरल और सुलभ उपाय हम अपनाए तो भाग्योदय हो सकता है ।
ग्रहण के दिन खासतौर पर ग्रहण से कुछ देर पहले किसी जरूरमंद या गरीब को दान करें और भोजन कराएं। ग्रहण के समय भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग के सामने बैठकर ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।ईश्वर की आराधना करें।ग्रहण समाप्त होने के बाद भगवान शिव को पंचगव्य से स्नान कराएं।ऐसा करने से कहा जाता है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।(ज्योतिष शास्त्र पर आधारित)

चंद्रग्रहण 2018 विशेष :जाने 31 जनवरी को चंद्र ग्रहण का आपकी राशि पर क्या होगा असर https://goo.gl/9icWGP
चंद्रग्रहण 2018 विशेष : जाने चंद्र ग्रहण से पहले पूर्णिमा के दिन किस समय करें पूजा https://goo.gl/9cRX4Y

No comments:

Post a Comment