Tuesday 17 November 2015

मणिशंकर अय्यर : कांग्रेस के नापाक बयानवीर...!


संदीप कुमार मिश्र: मणिशंकर अय्यर..ये नाम तो आपको याद ही होगा...कांग्रेस के बेहरीन बयानवीरो की श्रेणी में इनका नाम शुमार है।आगे की कहीनी आपको बताएं उसस  पहले लोकसभा चुनाव का वो दौर याद करिए,जब मीडिया के सामने बड़े ही रुतवे से अय्यर साब ने नरेंद्र मोदी को चाय बेचने की सलाह दी थी।जिसका परिणाम हुआ कि मोदी ने चाय तो नहीं बेची हां देश के पीएम जरुर बन गए।अब आते है मुद्दे पर-दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उस बयान ने विवाद को हवा दे दी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के एक खबरिया चैनल पर चर्चा के दौरान कथित रूप से कह दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता बहाल करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना होगा। हालांकि अय्यर ने इससे इंकार किया लेकिन उस वीडियो का क्या करें जो झुठ नहीं बोल रहा।

दरअसल पाकिस्तान के दुनिया टीवी के एक एंकर ने जब जनाब अय्यर से पूछा कि दोनों देशों के बीच गतिरोध दूर करने के लिए क्या किया जाए तो अय्यर ने जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला था उन्होने कहा कि, ‘पहली और सबसे बड़ी चीज यही है कि मोदी को हटाया जाए। तभी वार्ता आगे बढ़ सकती है।जिसके लिए हमें और चार साल इंतजार करना होगा। बड़े ही बेशर्मी भरे लहजे में सभी पैनलिट के सामने वो कहते हैं कि भले ही आपलोग आशावादी हैं कि जब मोदी साहब सत्ता में तब भी हम बात आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता।’’
जनाब अय्यर साब दोस्तों यहीं नही रुके,आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘हमें यानि कांग्रेस को सत्ता में वापस लाइए और उन्हें यानी मोदी को हटाइए।पाक से संबंध बेहतर बनाने के लिए और कोई रास्ता नहीं है।अय्यर साब का कहना है कि हम उन्हें हटा देंगे लेकिन तबतक आपको यानि पाकिस्तान को इंतजार करना होगा।’’ 

बड़ा सवाल उठता है कि पहले पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने और अब मणिशंकर अय्यर ने एक सप्ताह के अंतराल पर ही एक ऐसे देश में नापाक बयान दिया, जो भारत विरोधी है, और जिसने भारत में आतंक फैलाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है।पाकिस्तान के साथ प्रेम दिखाकर हमारे नेता साबीत क्या करना चाहते हैं ये तो वही जाने लेकिन पाकिस्तान के लिए और भी बहुत कुछ बोलने और करने के लिए है।सोचने वाली बात ये है कि क्या पाकिस्तान के हुक्मरान मोदी को सत्ता से बेदखल करेंगे,क्या अय्यर साब पाकिस्तानीयों को भारत में बसाना चाहते हैं,या फिर उन्हे पाकिस्तान अब अच्छा लगने लगा है और भारत से उनका मन भर गया है क्योंकि जनता ने सत्ता से उन्हें बेदखल कर दिया इसलिए।

कांग्रेस के बड़बोले नेताओं से अब कोई पूछे कि क्या अब भी आप कहेंगे कि देश में सहिष्णुता नहीं है,आप की जुबान पर किसने ताला लगाया है,एक के बाद एक लगातार देश विरोधी आप बयान दे रहे है।बावजुद इसके ससम्मान आप भारत में रह रहे हैं।बुरा ना मानिएगा साब यही वो खूबसूरत देश है जहां किसी भी प्रकार की राजनेता बकवास करते हैं और जनता पांच साल में जवाब देती नही है नहीं तो किसी और राष्ट्र में क्या होता है शायद बताने की जरुरत नहीं।
जनता ने एनडीए को प्रचंड बहुमत से देस की सत्ता पर बैठाया है तो उसका सम्मान करिए और कभी देशहित की बात भी कर लिया किजिए।लोकतंत्र में बोलने की आजादी है,स्वतंत्रता है तो उसे सही दिशा में ले जाएं ना की उसका दुरुपयोग करें।

अंतत: देश की सियासी पार्टियों को ये सोचना होगा,चाहे वो सरकार में हो या फिर विपक्ष में की जो भी बोले सोचसमझ कर बोले,देशहित और जनहित में बोले।भूल गए क्या बिहार...जनता ने कैसा जवाब दिया बड़बोलेपन का।जी हां ठीक ऐसे ही आपको जाब दिया था जनता ने 2014 के आम चुनाव में।तो साब इंतजार करिए जनता बुड़बक नही है,आपको भी जानती है और आपकी पार्टी को भी और सरकार को भी।इतना उतातायी होने की आवश्यकता नहीं है।ये पव्लिक है सब जानती है।।


No comments:

Post a Comment